71 वर्षीय जैन मुनि ने मंदिर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गुरू ने सपने में आकर बुलाया

71-year-old Jain Muni committed suicide in the temple
71 वर्षीय जैन मुनि ने मंदिर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गुरू ने सपने में आकर बुलाया
71 वर्षीय जैन मुनि ने मंदिर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गुरू ने सपने में आकर बुलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के घाटकोपर इलाके में एक 71 वर्षीय जैन मुनि ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मनोहरलाल मुनि महाराज ने बुधवार की रात मंदिर के अंदर ही खुद को फांसी लगा ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ है कि मेरे गुरू ने सपने में आकर कहा कि ऊपर आ जाओ धरती पर अब तुम्हारा काम पूरा हो गया है, आइए अब साथ में पूजा करेंगे। पंतनगर पुलिस ने एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के मुताबिक मामले में कुछ भी संदेहजनक नहीं है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाडी अस्पताल में भेजा गया है। घाटकोपर के पंतनगर इलाके में स्थित हींगवाला लेन में बने जैन मंदिर में मनोहरलाल पिछले कई सालों से मुख्य पुजारी थे।

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में हुई थी सजा

आत्महत्या करने वाले जैनमुनी मनोहरलाल मुनि महाराज पर साल 2012 में एक 19 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। आरोप था कि पढ़ाई के दबाव में छात्रा डिप्रेशन से जूझ रही थी। इसी दौरान परिवार ने मुनि से संपर्क किया तो  इलाज के नाम पर मुनि ने छात्र को मंदिर में बुलाया और इलाज के नाम पर अकेले में उसके साथ अश्लील हरकत की। मामले में सुनवाई के बाद निचली अदालत ने छेड़छाड़ के आरोप में मुनि को दो साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में अपील की गई थी लेकिन बीते 4 मई को सत्र न्यायालय ने निचली अदालक के फैसले को बरकरार रखते हुए मनोहर लाल को एक महीने के भीतर थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए थे।

Created On :   20 May 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story