- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 73 thousand rupees fine on staff nurse and CMHO - soldering needle was left in private part of maternity
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टाफ नर्स और सीएमएचओ पर 73 हजार रुपए जुर्माना - प्रसूता के प्राइवेट पार्ट में छोड़ दी थी टांका लगाने वाली सुई

डिजिटली डेस्क छिंदवाड़ा। जिला उपभोक्ता फोरम ने एक महत्वपूर्ण मामले में फैसला सुनाते हुए एक स्टाफ नर्स और सीएमएचओ को संयुक्त रूप से पीडि़ता को 73,428 रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश जारी किए हैं। मामला सौंसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित है। ग्राम भीदोनी थाना लोधीखेड़ा सौंसर निवासी 26 वर्षीय महिला ने जिला उपभोक्ता फोरम में स्टाफ नर्स कविता पति किशोर गावंडे और तात्कालिक सीएमएचओ के खिलाफ 27 मार्च 2017 को एक परिवाद प्रस्तुत किया। महिला ने आरोप लगाया कि उसका प्रसव 22 जुलाई 2012 को सौंसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स कविता गांवडे ने कराया था। प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स ने टांका लगाने वाली सुई उसके प्राइवेट पार्ट में ही छोड़ दी। इस घटना के लगभग 4 साल बाद महिला को पेट में तकलीफ और इंफेक्शन जैसी शिकायतें शुरू हुई जिसका उपचार उसने नागपुर के एक निजी चिकित्सालय में कराया। नागपुर में इलाज के दौरान पता चला कि महिला के प्रसव के दौरान ही उसके प्राइवेट पार्ट में सुई छोड़ दी गई थी, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। महिला ने परिवाद प्रस्तुत कर ढाई लाख रुपए क्षतिपूर्ति की मांग की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी माना जिम्मेदार
प्रकरण की सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, सदस्य सतीश कुमार साहू एवं निधी बारंगे ने माना कि शासकीय चिकित्सालय में बरती गई इस लापरवाही के लिए स्टाफ नर्स के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। फोरम ने दोनों को सेवा में कमी के लिए 56,428 रुपए, मानसिक कष्ट के लिए 10 हजार रुपए और वाद व्यय के रूप में 7 हजार रुपए महिला को अदा करने के आदेश जारी किए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज