आचार संहिता मामले में अबतक 75.79 करोड़ रुपए नकदी और सामान जब्त

आचार संहिता मामले में अबतक 75.79 करोड़ रुपए नकदी और सामान जब्त
आचार संहिता मामले में अबतक 75.79 करोड़ रुपए नकदी और सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 75.79 करोड़ रुपए की नकदी और सामान जब्त किए गए हैं। जबकि सीविजिल एप पर 1 हजार 862 शिकायतें दाखिल की गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता संबंधित शिकायतों के लिए सीविजिल एप उपलब्ध करवाया है। सोमवार को प्रदेश के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी शिरीष मोहोड ने यह जानकारी दी। मोहोड ने बताया कि प्रदेश में पुलिस, आयकर, आबकारी विभाग ने मिलकर अब तक 19.82 करोड़ रुपए की नकदी, 38.36 करोड़ रुपए के सोना और अन्य गहने, 13.64 करोड़ रुपए की शराब, 3.96 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ कुल मिलाकर 75.79 करोड़ रुपए के सामान जब्त किए गए हैं। मोहोड ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। 

घर पहुंचा पूर्व मंत्री का लापता निजी सचिव  - जांच के लिए नवापुर पहुंची मुंबई पुलिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री माणिकराव गावित के लापता हुए निजी सहायक (पीए) भगवान गिरासे घर लौट आए हैं। सोमवार को सुबह चार बजे गिरासे नंदूरबार के नवापुर रेलवे स्टेशन पर मिले। इसके बाद उनके परिवार वाले उन्हे घऱ् ले गए। भगवान गिरोसे के भाई डा जयवंत गिरासे ने बताया कि भगवान कुछ बोलने के अवस्था में नहीं हैं। शनिवार को नंदूरबार के पूर्व सांसद गावित मुंबई के दादर स्थित कांग्रेस दफ्तर तिलकभवन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे थे। गावित अपने बेटे भरत गावित को नंदूरबार सीट से टिकट न दिए जाने से नाराज होने के कारण खड़गे से मुलाकात के लिए आए थे। गावित के साथ उनके पीए गिरासे भी थे। दादर के तिलक भवन कार्यालय से निकलने के बाद गिरासे गायब हो गए थे। इसके बाद रविवार को मामले की शिकायत दादर पुलिस से की गई थी। जिसके बाद से पुलिस ने उनके लापता होने की जांच शुरू कर दी थी। भगवान के मिलने के बाद नवापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस नवापुर गई है।  

Created On :   1 April 2019 5:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story