पॉश इलाके से 76 वर्षीय बुजुर्ग दिनदहाड़े अगवा

76 year old man kidnapped in broad daylight from posh area
पॉश इलाके से 76 वर्षीय बुजुर्ग दिनदहाड़े अगवा
रुपयों से भरा बैग लेकर निकले थे घर से पॉश इलाके से 76 वर्षीय बुजुर्ग दिनदहाड़े अगवा



डिजिटल डेस्क शहडोल। शहर के पॉश इलाके से मंगलवार की सुबह 76 वर्षीय बुजुर्ग का अपहरण हो गया। सुबह के समय हुई इस घटना के बाद शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। अपहृत बुजुर्ग जिला चिकित्सालय में एनीस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सुनील स्थापक के ससुर हैं, जो रुपयों से भरा बैग लेकर अपने बेटी-दामाद के घर जाने के लिए निकले थे। जिन्हें एक कार में बैठाकर अगवा कर लिया गया। फिलहाल रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार डॉ. स्थापक के ससुर एसके तिवारी अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले ही यूपी से यहां आए थे। सास व ससुर ग्रीन सिटी कॉलोनी में ही डॉ. ममता जगतपात के यहां किराए से रह रहे थे। सड़क के दूसरी ओर डॉ. स्थापक रहते हैं। मंगलवार की सुबह एसके तिवारी टहलकर घर लौटे। इसके बाद बैग में 50 हजार रुपए व पास बुक रखकर अपनी पत्नी से बोले कि वे दामाद के पास जाते हैं जमा कराने हैं। सुबह 10 बजे उनकी पत्नी ने दामाद स्थापक को फोन कर पूछा तो पता चला कि वे यहां आए ही नहीं। चिंतावश कालोनी में तलाश किया गया लेकिन पता नहीं चला। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में दिखा कि वे कालोनी के बाहर निकलते दिखाई रहे हैं। तभी पीछे से सफेद रंग की कार आकर रुकी और वे उसमें बैठ गए, लेकिन पीछे का दरवाजा बंद होने के पहले ही कार चल पड़ी। इसके 10 मिनट बाद 7.40 बजे सिंहपुर रोड के पास उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया।  लल्लू सिंह तिराहा पर पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कार का नंबर यूपी 95 एन 2433 दिखाई दे रहा है। साइबर सेल की मदद से पुलिस मोबाइल लोकेशन व कार का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि अपहृत बुजुर्ग को सुनाई कम देता है तथा भूलने की बीमारी है। जिस कार में बैठे वह यूपी के महोबा की पासिंग की है।
इनका कहना है
सूचना पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। कार का नंबर पता चल गया है, शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।
मुकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Created On :   24 Aug 2021 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story