- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकासखण्ड पन्ना में ७९.४३ व अजयगढ़...
विकासखण्ड पन्ना में ७९.४३ व अजयगढ़ विकासखण्ड में ८२.७१ फीसदी मतदान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार २५ जून को पन्ना तथा अजयगढ़ विकासखण्ड में मतदान शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं द्वारा उत्साह दिखाते हुए अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोटिंग की। अजयगढ़ विकासखण्ड में ८२.७१ प्रतिशत तो पन्ना विकासखण्ड में ७९.४३ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान के लिए ०३ बजे तक समय निर्धारित था किन्तु मतदान केन्द्रों में इस अवधि के बाद भी सैकड़ो की संख्या में मतदाताओं को पर्चियां देकर मतदान आगे जारी रहा और रात्रि तक मतदान का कार्यक्रम कई मतदान केन्द्रों में चला। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना दलों द्वारा अपने मतदान केन्द्रों में अभ्यर्थियों को मिले मत मतों की गणना की गई। पंचायत स्तर पर मतदान केन्द्रों में मतों की गणना से सरपंच तथा पंच के प्रत्याशियों को मिले कुल मतों की स्पष्ष्ट तस्वीर कुछ ही समय में साफ हो गई है। मतगणना से सामने आई तस्वीर में विजय प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौंड़ गई। सरपंच का चुनाव जीते प्रत्याशियों द्वारा जीत का जश्न बैड़-बाजे और मिठाई के साथ रात में मनाना शुरू कर दिया। जिससे रात में आमतौर पर सून-सान रहने वाले गांव बैड़-बाजे और ढोल-नगाड़े के शोलगुल से रौनक बनी रही। ग्राम पंचायत के जिन वार्डो में पंच पद के लिए वोट पड़े उन प्रत्याशियों की जीत-हार की स्थिति मतगणना के साथ ही तत्काल सामने आ गई। वहीं जनपद एवं जिला पंचायत के अभ्यर्थी चुनाव में मिले मतों को जानने के लिए अपने ऐजेन्टों से मतगणना पत्रक पोलिंग बूथवार जुटाने के लिए सक्रिय रहे। जनपद सदस्यों को इससे अपने वार्ड में मतदान केन्द्रो में मिले मतो के आधार पर हार-जीत की स्थिति का अनुमान हो गया और इसी स्थिति के आधार पर कौन प्रत्याशी जीता है इसकी चर्चायें निकलकर भी सामने आने लगी है। हालांकि जहां पर प्रत्याशियों के बीच कड़े मुकाबले की तस्वीर निकलकर सामने आई है और मतों मेंं कुछ ही अंतर है वहां पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की ओर से अपने-अपने जीत के दावे किये जा रहे है।
Created On :   27 Jun 2022 4:23 PM IST