- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में 8 सीएनजी स्टेशन की...
महाराष्ट्र में 8 सीएनजी स्टेशन की शुरुआत, केन्द्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पर्यावरण अनुकूल कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) की पहुंच को विस्तार देते हुए मंगलवार को महाराष्ट्र सहित छह राज्यों में 42 सीएनजी स्टेशनों और टोरेंट गैस के 3 सिटी गेट स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया। सीएनजी स्टेशन की जिन राज्यों में शुरुआत हुई है, उनमें महाराष्ट्र 8, उत्तरप्रदेश 14, गुजरात 6, पंजाब 4, तेलंगाना 5 और राजस्थान 5 स्टेशन शामिल है। टोरेंट गैस के पास इन सात राज्यों और 1 केन्द्र शासित प्रदेशों के कुल 32 जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क बिछाने का अधिकार है। इनमें से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में 1-1 सिटी गेट स्टेशन है।
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर सरकार की परिकल्पना है कि उपभोक्ता को अपनी क्रय क्षमता और ईंधन के विकल्प के अनुसार खुदरा आउटलेट से किसी भी प्रकार का ईंधन खरीदने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि सरकार मोबाइल डिस्पेंसर के माध्यम से ईंधन की आपूर्ति करना चाहती है ताकि उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार दरवाजे पर ईंधन मिल सके।
उन्होंने बताया कि 2014 की जहां 938 सीएनजी स्टेशन थे वहीं 2020 में करीब 2300 सीएनजी स्टेशन है। इसके कारण देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर दोगुना से अधिक हो गई है। मौजूदा सीएनजी स्टेशनों और 9वें और 10वें राउंड के उम्मीद के तहत भारत आने वाले सालों में लगभग 10,000 सीएनजी स्टेशनों का मजबूत बुनियादी ढांचा देख रहा है।
Created On :   6 Oct 2020 8:57 PM IST