नागपुर के ताजबाग दरगाह के लिए 8 करोड़ 99 लाख की मंजूरी

8 crore 99 lakh approved for Tajbag Dargah in Nagpur
नागपुर के ताजबाग दरगाह के लिए 8 करोड़ 99 लाख की मंजूरी
नागपुर के ताजबाग दरगाह के लिए 8 करोड़ 99 लाख की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने उपराजधानी नागपुर के हजरत बाबा ताजुद्दीन ताजबाग दरगाह परिसर के लिए 8 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी गई है। मंगलवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। ताजबाग विकास प्रारूप के तहत साल 2021-22 के बजट में 14.99 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। जिसमें से सरकार ने 60 प्रतिशत राशि दरगाह परिसर के विकास कामों के लिए उपलब्ध कराई है। 

नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण आयुक्त ने 9 जून को ताजबाग नागपुर विकास प्रारूप के तहत किए जाने वाले कामों के लिए बजट में मंजूर राशि की मांग के लिए 9 जून 2021 को पत्र भेजा था। इसके अनुसार सरकार ने ताजबाग दरगाह परिसर के विकास के लिए राशि मंजूर की है। 30 सितंबर 2013 को सरकार ने ताजबाग दरगाह परिसर के विकास को मंजूरी दी थी। इसके लिए 132.49 करोड़ रुपए के ताजबाग विकास प्रारूप को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इसके तहत सरकार की ओर से चरण बद्ध तरीके से राशि उपलब्ध कराई जाती है। 

 

Created On :   27 July 2021 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story