संजय मीणा बने गडचिरोली के नए जिलाधिकारी

8 IAS officers transferred,  Sanjay Meena appointed as the new District Magistrate of Gadchiroli
संजय मीणा बने गडचिरोली के नए जिलाधिकारी
8 आईएएस अधिकारियों का तबादला संजय मीणा बने गडचिरोली के नए जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गडचिरोली के जिलाधिकारी दीपक सिंगला को नागपुर में विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्ति किया गया है। ठाणे में अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त पद पर कार्यरत संजय मीणा गडचिरोली के नए जिलाधिकारी होंगे। ठाणे के अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त पद पर एम बी वारभुवन भेजे गए हैं। राज्य सरकार ने शुक्रवार को आठ आईएएस अफसरों का तबादला किया। जिसमें बीड़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजित कुंभार को मुंबई मनपा में सहायक आयुक्त बनाया गया है। जबकि बीड़ जिला परिषद के सीईओ पद पर अजित पवार को भेजा गया है। पवार पुणे के जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के अध्यक्ष थे। गोंदिया के जिला जातिप्रमाण पत्र पड़ताल समिति के अध्यक्ष संजय दैने को हिंगोली जिला परिषद के सीईओ पद पर भेजा गया है। रायगड की जिलाधिकारी निधि चौधरी को मंत्रालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में निदेशक बनाया गया है। डॉ. महेंद्र कल्याणकर को रायगड का जिलाधिकारी बनाया गया है।  
 

Created On :   20 Aug 2021 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story