- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की...
तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत -नहला रहा था भेड़ों को
डिजिटल डेस्क टिकुरहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गापुर गांव में गत दिवस एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर निवासी मुन्नीलाल पाल का आठ वर्षीय पुत्र लोकेन्द्र पाल गत 17 नवम्बर की दोपहर अपनी भेड़ बकरिया चराने गांव से कुछ ही दूर पर स्थित पिपरिया दाई हार गया था। इसी दौरान वह तालाब में अपनी भेड़ो को धोते वक्त गहरे पानी में चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
तालाब किनारे मिले कपड़े व चप्पल
अपरान्ह चार बजे परिजनों द्वारा बालक की खोजबीन शुरू की गयी जिससे उन्हे तालाब किनारे उसके कपड़े व चप्पल रखे मिले। संदेहवश लोगो द्वारा तालाब के अंदर उसे ढ़ूढ़ा गया और उसका शव पानी के अंदर मिल गया। परिजनो द्वारा कल शाम ही घटना की सूचना धरमपुर थाना पुलिस को दी गयी किंतु रात्रि हो जाने के चलते शव का पंचनामा व पीएम कार्यवाही नही हो सकी। आज सुबह पन्ना से एफएसएल टीम के साथ थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवा कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। मर्ग के तहत मामला दर्ज कर थाना धरमपुर पुलिस द्वारा मामला की विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   19 Nov 2019 5:53 PM IST