एक ईनाम के लालच में महिला ने गंवाए 80 हजार के गहने, आप भी रहें सावधान

80 thousands jwellary looted from woman in shahdol MP
एक ईनाम के लालच में महिला ने गंवाए 80 हजार के गहने, आप भी रहें सावधान
एक ईनाम के लालच में महिला ने गंवाए 80 हजार के गहने, आप भी रहें सावधान

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ईनाम पाने के लोभ में एक महिला ने 80 हजार रुपए के गहने गवां दिए। मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुबरा का है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुबरा निवासी कबीरदास साहू ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 सितम्बर के शाम 5 बजे एक महिला उनके घर पुराने बर्तन लेकर पहुंची और उसने पत्नी सुनीता साहू को अपनी लच्छेदार बातों में फंसा कर जेवरात ले लिए। आरोपी महिला यह कहकर जेवर ले गई कि उन्हे पहनकर वह फोटो खिंचवाएगी, जिसमें ईनामी कूपन मिलेगा।

कूपन में मिलने वाले ईनाम के साथ वह दूसरे दिन जेवरात लौटा देगी। जब दूसरे दिन महिला जेवरात लेकर नहीं पहुंची तब सुनीता ने पति को महिला के जेवरात ले जाने की जानकारी दी। कबीरदास एवं गांव के लोगों ने पहले तो अपने स्तर पर ठगबाज महिला की तलाश की लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तब पुलिस की शरण ली और रिपोर्ट दर्ज कराई। जयसिंहनगर टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

Created On :   29 Sept 2017 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story