- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नियमों में बदलाव का असर,अधर में...
नियमों में बदलाव का असर,अधर में लटका 82 स्टूडेंट्स का भविष्य

डिजिटल डेस्क, अमरावती।ऑनलाइन प्रणाली व नियमों में किए गए बदलाव के चलते 82 विद्यार्थी का भविष्य अधर में लटक गया है। एडमिशन नहीं मिलने से छात्रों के सामने अब परेशान होते दिख रहे हैं। बीते महीने 11वीं प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। इस साल नियमों में बदलाव किए जाने से 82 छात्रों को अब तक महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पाया है। इसी बात का विरोध जताते हुए अभिभावकों ने मुंबई जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत करने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि 11वीं प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने से नियमों में काफी बदलाव देखा गया। इससे अभिभावक और छात्रों की भागदौड़ देखी गई। शिक्षण संचालक मंडल का समय पर नियोजन न होने से उसका खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर आवेदन में जिन छात्रों ने पहले ही पसंद में महाविद्यालय का नाम अंकित किया। सूची में उन छात्रों का नाम आया था, लेकिन छात्र पसंदीदा महाविद्यालय में प्रवेश न लेने से वर्षभर किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश न दिए जाने का निर्णय लिया गया। जिससे 82 छात्रों का भविष्य अधर में है। शिक्षा विभाग और शिक्षण उपसंचालक से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई रास्ता न निकल पाने से अभिभावकों को छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता सताई जा रही है
Created On :   8 Sept 2017 2:40 PM IST