महाराष्ट्र के 83 पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को मिले मेडल

83 police officers and personnel of Maharashtra got medals
महाराष्ट्र के 83 पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को मिले मेडल
उपलब्धि महाराष्ट्र के 83 पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को मिले मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार महाराष्ट्र के 83 पुलिस कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया। इनमें 42 को वीरता पदक, 3 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 39 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। सराहनीय सेवा के लिए पुरस्कृत होने वाले नामों में नागपुर के अविनाश अक्कावार (पुलिस उपनिरीक्षक, अपराध शाखा और नागपुर ग्रामीण के कन्हान पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक सुनील अंबरते शामिल है।

गृह मंत्रालय ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस के कुल 1082 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इनमें 347 पुलिस पदक वीरता के लिए, विशिष्ट सेवा के लिए 87 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 648 पुलिस पदक प्रदान किए गए। महाराष्ट्र से 83 पुलिस अधिकारी एवं कर्मी पदकों से विभूषित होने वालों में

वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी)

महरुदर बबन परजाने (पीएसआई), राजरत्न भीमसेन खैरनार (पीएसआई) ,राजू योग कांडो (पुलिस नायक),अविनाश विजय कुमरे (पुलिस कॉन्स्टेबल), गोंग्लू लच्छू तिम्मा (पुलिस कॉन्स्टेबल), संदीप रमेश भांड (एपीआई),मोतिराम बक्काजी मडावी (एपीएसआई), दामोधर चन्नय्या चिंटूरी (एनपीसी), राजकुमार पांडुरंग भलवी (एनपीसी),सागर मनोहर मुल्लेवार (एनपीसी),शंकर बक्काजी मडवी (एनपीसी),रमेश शंकर असम (एनपीसी),महेश किसान सयाम (पीसी),सैकृपा यशवंतराव मिरकुटे (पीसी),रत्नय्या बुचम गोरगुंडा (पीसी),मनीश कलवानिया (जेपीएस अपर.एसपी),भाऊसाहेब कैलास ढोले (उपधीक्षक),संदीप पुंजा मंडलिक (एपीआई),मोतीराम बक्काजी मडावी (पीएसआई),दयानंद विजय महादेश्वर (पीएसआई),जीवन चन्नू उसेंडी (एनपीसी),राजेंद्र गुंची मडावी (एनपीसी), विलास तुलसीराम पाड़ा (पीसी), मनोज एकनाथ एस्केप (पीसी), समीर असलम शेख (अपर एसपी), मनोज नारायण गज्जमवार (पुलिस नायक),अशोक पांडु मज्जी (पीसी),देवेंद्र ज्ञानीराम पखमोड़े (पीसी),हर्शल सुरेश जाधव (पीएसआई),दिवंगत जगदेव राजमशा मडावी (एचसी),सेवाक्रम गंजू मडावी (एचसी),सुभाष आनंदराव गोंगले (एनपीसी),रोहित जनार्दन गोंगले (पीसी),योगीराज रामदास जाधव (पीएसआई),दिवंगत धनाजी तानाजी होनमाने (पीएसाई), दशरु देवु कुरसामी (एनपीसी), दीपक बुक्लू विदपी (पीसी), सूरज पोशेट्टी गंजिवार (पीसी), दिवंगत किशोर लक्ष्मण अतराम (पीसी), गजानन रामदास अतराम (पीसी), योगेश्वर गजानन सदमेक (पीसी) और अंकुश माधव खंडेल (पीसी) शामिल है।
 

Created On :   14 Aug 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story