- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- एल्गार परिषद मामले में 9 आरोपियों...
एल्गार परिषद मामले में 9 आरोपियों को भेजा गया मुंबई जेल
डिजिटल डेस्क, पुणे। एल्गार परिषद आयोजन मामले के नौ आरोपियों को एनआईए न्यायालय के आदेश पर बुधवार को येरवड़ा जेल से मुंबई स्थित भायखला और आर्थर रोड जेल भेजा गया है। सभी को 28 फरवरी से पहले एनआईए न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने एल्गार परिषद आयोजन मामले की जांच एनआईए को सौंपी है। न्यायालय ने भी मामले के सभी कागजात एनआईए न्यायालय भेजने के लिए मंजूरी दी है। साथ ही मामले के नौ आरोपियों को 28 फरवरी से पहले एनआईए न्यायालय के समक्ष हाजिर करने का आदेश दिया था।
यह मुकदमा अब मुंबई स्थित एनआईए न्यायालय में चलेगा। इसलिए आराेपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए लाना-जाना आसान नहीं होगा। मामले के सुरेंद्र गडलिंग, महेश राऊत, वर्णन गोन्साल्वीस, सुधीर ढवले, रोना विल्सन, अरूण फरेरा, सुधा भारद्वाज, शोमा सेन तथा वरवरा राव येरवड़ा जेल में थे। इन सभी को एनआईए न्यायालय के आदेश के अनुसार येरवड़ा से मुंबई के आर्थर रोड जेल ले जाया गया है। दो महिला आरोपियों को भायखला जेल ले जाया गया है।
Created On :   26 Feb 2020 9:48 PM IST