- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई के लिए...
आदिवासी क्षेत्रों में सिंचाई के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ की परिकल्पना पर आधारित सिंचाई के लिए 9 करोड़ 80 लाख रुपए मंजूर दी गई है। साल 2018-19 के लिए राज्य सरकार ने यह निधि बजट वितरण प्रणाली पर उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य को केंद्र सरकार से यह धनराशि मिली है। मंगलवार को सरकार के आदिवासी विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया।
इसके अनुसार आदिवासी घटक कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराई गई राशि केवल आदिवासी लाभार्थी व आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के लिए खर्च करनी होगी। इसके अलावा उपयोजना क्षेत्र के बाहर के आदिवासी व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए भी निधि मुहैया कराई जाएगी। सिंचाई के लिए उपलब्ध कराई गई निधि की उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को नाशिक के आदिवासी विकास आयुक्त को देना होगा। इसके बाद नाशिक के आदिवासी विकास अतिरिक्त आयुक्त को सरकार के पास निधि खर्च होने संबंधी जानकारी भेजनी होगी।
Created On :   3 July 2018 8:49 PM IST