9 जंगली हाथियों ने तोड़े चार घर, ग्रामीणों में दहशत

9 wild elephants broke four houses, panic among villagers
9 जंगली हाथियों ने तोड़े चार घर, ग्रामीणों में दहशत
सोन नदी का पी रहे पानी, वनचाचर के जंगल में मूवमेंट 9 जंगली हाथियों ने तोड़े चार घर, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क शहडोल। नौ जंगली हाथियों का दल तीन दिन से जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहा है। पहले इनका मूवमेंट घियार बीट में रहा अब दो दिन से वनचाचर के जंगलों में हैं। शनिवार रात हाथियों के दल ने जंगल के समीप बसे चार घरों को नुकसान पहुंचाया। घर के बाहरी हिस्से को तोड़ दिया। वहां रखे महुआ व अनाज को खा लिया। हालांकि हाथियों के इस हमले से ग्रामीणों को नुकसान नहीं हुआ है।
वन विभाग की टीम हाथियों के दल के संभावित मूवमेंट वाले रास्ते को पहले ही खाली करवा ले रहे हैं। वनचाचर की ओर हाथियों के मूवमेंट से पहले आमानार में ग्रामीणों के सुरक्षित ठिकाने व्यवस्था की गई थी। ग्रामीण यहां स्कूल में ठहरे।  गर्मी का मौसम होने के कारण हाथियों का मूवमेंट पानी के आसपास ही होता है। वनचाचर के जंगल में मूवमेंट के दौरान हाथी पानी पीने के लिए करीब दो किलोमीटर दूर सोन नदी तक जाते हैं।
 हाथियों के हमले से जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उनके मुआवजे की व्यवस्था राजस्व विभाग के साथ की जा रही है। ग्रामीणों को लगातार समझाइश दे रहे हैं कि वे जंगल की ओर नहीं जाएं।
अभिलाषा राव, रेंजर जयसिंहनगर

Created On :   17 April 2022 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story