मां-बाप की डांट के बाद नौ साल के बच्चे ने कर ली खुदकुशी, स्कूल न जाने से नाराज थे पेरेंट्स

9-year-old child commits suicide after parents scolding
मां-बाप की डांट के बाद नौ साल के बच्चे ने कर ली खुदकुशी, स्कूल न जाने से नाराज थे पेरेंट्स
मां-बाप की डांट के बाद नौ साल के बच्चे ने कर ली खुदकुशी, स्कूल न जाने से नाराज थे पेरेंट्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूल न जाने पर माता-पिता की फटकार से नाराज एक नौ साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली। घटना नई मुंबई के कोपरखैरणे इलाके की है। डांट के बाद बच्चा घर छोड़कर निकल गया था और सोमवार शाम सुनसान इलाके में उसका एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला। बच्चा अलग-अलग बहाने कर स्कूल नहीं जा रहा था। माता-पिता इससे नाराज थे। उन्होंने बच्चे को फटकार लगाते हुए पूछा कि वह स्कूल क्यों नहीं जा रहा है और पढ़ाई क्यों नहीं कर रहा है।

माता-पिता की फटकार से आहत बच्चा घर से बाहर निकल गया। अभिभावकों को लगा कि थोड़ी देर में नाराजगी दूर होने के बाद वह वापस लौट आएगा, लेकिन बच्चा वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब छह दिनों तक लापता बच्चे का शव सोमवार कोपरखैरणे इलाके के ही एक निर्जन स्थान पर पेड़ से लटकता हुआ दिखा। शुरूआती अंदाजा है कि बच्चे ने अभिभावकों की फटकार से नाराज होकर आत्महत्या की है।

बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह दूसरा मामला है। जब छोटी सी बात पर किसी बच्चे ने आत्महत्या की है। कुछ दिनों पहले कोपरखैरणे इलाके में ही मोबाइल न देने से नाराज एक 14 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। 

 

Created On :   8 Jan 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story