- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हर बूथ...
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हर बूथ पर होंगे 900 वोटर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजधानी के अलावा राज्य की दूसरी सभी महानगर पालिकाओं के लिए बहुसदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू होने के बाद मतदाता केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में बदलाव किया जाएगा। बहुसदस्यीय प्रभाग प्रणाली में मतदाताओं को एक से ज्यादा वोट देने पड़ते हैं इसलिए भीड़भाड़ रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम करने का फैसला किया गया है।
मुंबई में एक सदस्यीय प्रभाग पद्धति लागू रहेगी इसलिए यहां अब भी एक मतदान केंद्र पर एक हजार से 12 सौ मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था होगी जबकि राज्य के दूसरे हिस्सों में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 800 से 900 ही रहेगी। मनपा के बहुसदस्यीय प्रभाग प्रणाली में हर वार्ड से तीन नगरसेवक चुने जाते हैं। इस लिए मतदाताओं को तीन वोट देने पड़ते हैं राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 10 फीसदी तक कम या ज्यादा है वहां कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन इससे ज्यादा मतदाताओं के होने पर नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
बता दें कि पहले कोरोना संक्रमण और फिर ओबीसी आरक्षण के चलते कई मामलों महानगर पालिकाओं के चुनाव प्रलंबित हैं। इस साल के आखिर में राज्य की 23 महानगर पालिकाओं के चुनाव अपेक्षित हैं जिनकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन महानगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं उनमें नागपुर, अकोला, औरंगाबाद, चंद्रपुर, परभणी, लातूर, अमरावती, नाशिक, मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भायंदर, नांदेड-वाघाला शामिल हैं।
कब खत्म हुआ कार्यकाल
औरंगाबाद, नई मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर और वसई विरार महानगर पालिकाओं का कार्यकाल 2020 में ही खत्म हो चुका है जबकि मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, नाशिक, अकोला, अमरावती, नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर महानगर पालिकाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च- अप्रैल महीने में खत्म हुआ। बाकी बची हुई महानगर पालिकाओं का कार्यकाल इस साल मई से नवंबर के बीच खत्म हो रहा है।
Created On :   1 Aug 2022 9:36 PM IST