सुधीर मुनगंटीवार की अगुआई में 92 विधायकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

92 MLAs led by Sudhir Mungantiwar wrote a letter to the Chief Minister
सुधीर मुनगंटीवार की अगुआई में 92 विधायकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग सुधीर मुनगंटीवार की अगुआई में 92 विधायकों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के लिए भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार की अगुआई में 90 विधायकों के हस्ताक्षर वाला निवेदन सौंपा गया है। निवेदन में कहा गया है कि निर्माता निर्देशक अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री की 11 मार्च को प्रदर्शित हुई इस फ़िल्म को दर्शक और समीक्षक दोनों पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस फ़िल्म की तारीफ की है। फ़िल्म वास्तविक है और जेहादियों की क्रूरता और हिंदुओं का आक्रोश दिखती है। साथ ही कश्मीर की तत्कालिक स्थिति पर  प्रकाश डालती हैं। निवेदन में कहा गया है कि फ़िल्म दिखती है कि किस तरह पड़ोस में रहने वाले धर्मान्धों ने हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया। अच्छे अधिकारियों को धर्मांधों ने किस तरह काम नही करने दिया। चुप रहने के लिए पुलिस वालों को पद्मश्री दिया गया। व्यवस्था से बेबस होकर पत्रकारों का चुप रह जाना। विस्थापित हिंदुओं का छावनियों में निर्वासित जीवन बिताना। निवेदन के मुताबिक फ़िल्म जिहादी आतंकवादियों और उन्हें बचाने वालों के खिलाफ असंतोष  पैदा करने में सफल रही है। फ़िल्म यह भी दिखती है कि किस तरह कश्मीरी युवक को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ भड़काया जाता है और आजादी के नाम पर  अलगाववादी ताकतों को खाद पानी दिया जाता है। निवेदन में कहा गया है कि फ़िल्म राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत और बेहद प्रभावशाली है। मुनगंटीवार के मुताबिक मुख्यमंत्री ने फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Created On :   15 March 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story