- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- संभाग में 24 घंटे के भीतर मिले 93...
संभाग में 24 घंटे के भीतर मिले 93 कोरोना संक्रमित
अनूपपुर जिले में 52, शहडोल में 35 और उमरिया जिले में 6 नए मरीज मिले
डिजिटल डेस्क शहडोल/अनूपपुर/उमरिया । संभाग में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में तीनों जिलों को मिलाकर कुल 93 नए केस मिले हैं। अनूपपुर जिले में 52 मरीज मिले हैं, शहडोल में 35 और उमरिया जिले में 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमण को देखते हुए अनूपपुर जिले के जैतहरी में 26 अगस्त तक कफ्र्यू लगा दिया गया है।
शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकतर शहडोल नगर के हैं और पहले संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क वाल हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना के कुल केस 361 हो गए हैं। अब तक 177 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 182 हो गई है। इधर, उमरिया जिले में कोरोना का शतक हो गया है। खलेसर में रविवार को छह लोगों संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले के कुल केस 100 हो गए हैं। रविवार को मिले मरीज 61 वर्षीय संक्रमित के संपर्क में वाले हैं और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिले में अब तक 58 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केस 40 हैं।
अनूपपुर : एक दिन में सबसे अधिक मरीज
अनूपपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 52 नए मरीज मिले हैं। यह संभाग के किसी जिले में एक दिन में मिले सबसे अधिक मरीज हैं। इनमें से 2 शनिवार रात, 15 रविवार सुबह और 35 रविवार शाम को मिले हैं। इस प्रकार अब जिले में कोरोना के कुल केस 261 हो गए हैं। 122 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस 138 हैं। जिले में मिले 52 मरीजों में 30 जैतहरी, 8 बिजुरी, 6 भालूमाड़ा, 6 अनूपपुर तथा गोविन्दा कालरी एवं कोतमा में 1-1 मरीज मिले हैं।
जैतहरी नगरपालिका क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम जैतहरी कमलेश पुरी ने कफ्र्यू अवधि मंगलवार तक बढ़ा दी है। अब 25 अगस्त को रात 12 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र जैतहरी की सीमा में कफ्र्यू प्रभावी रहेगा। उक्त अवधि में नपा क्षेत्र की सीमाएं प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी व्यक्ति का इस क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Created On :   24 Aug 2020 3:21 PM IST