- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से निपटने औरंगाबाद विभाग के...
कोरोना से निपटने औरंगाबाद विभाग के पांच जिलों को 94 करोड़ 62 लाख रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी से निपटने के लिए औरंगाबाद विभाग के पांच जिलों को 94 करोड़ 62 लाख 68 हजार रुपए की निधि उपलब्ध कराने को मंजूरी दी गई है। औरंगाबाद को 37 करोड़ 1 लाख 21 हजार रुपए, नांदेड़ को 30 करोड़ 76 हजार 35 हजार रुपए, जालना को 7 करोड़ 99 लाख 94 हजार रुपए, उस्मानाबाद को 6 करोड़ 28 लाख 42 हजार रुपए और हिंगोली को 12 करोड़ 56 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। बुधवार को राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य कार्यकारी समिति की मंजूरी के अनुसार औरंगाबाद विभाग के पांच जिलों में कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न उपाय योजना करने हेतु निधि स्वीकृत की गई है। सरकार ने मंजूर निधि से खरीदी करने के लिए प्रशासनिक, तकनीकी और टेंडर प्रक्रिया पूरा करने के लिए प्रचलित कार्य पद्धति अपनाने को कहा है। कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर कीट और वीटीएम कीट को हॉफकीन बायोफार्मा लिमिटेड द्वारा निश्चित दर को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम कीमत पर खरीदी करनी होगी। टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की खरीदी राज्य विशेषज्ञ समिति के दिशानिर्देशों के अधीन करनी होगी। एंटीजन, रेमेडिसिवर और एन 95 मास्क की खरीदी 15 से 20 दिनों के लिए करनी होगी। जिले में उपलब्ध सरकारी बेड, निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड और रुम की संख्या को ध्यान में रखते हुए नए अस्थायी सुविधाएं तैयार करने को कहा गया है। कोविड केयर सेंटर में कर्मचारियों की भर्ती पूरी क्षमता से नहीं की जा सकेगी।
Created On :   9 Dec 2020 10:27 PM IST