- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य में सोयाबीन की 99 प्रतिशत और...
राज्य में सोयाबीन की 99 प्रतिशत और कपास की हुई 81 प्रतिशत बुवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में बारिश शुरू होने के चलते खरीफ फसलों की बुवाई को गति मिल गई है। राज्य की प्रमुख फसल सोयाबीन की 99 प्रतिशत और कपास की 81 प्रतिशत बुवाई पूरी हो गई है। जबकि राज्य भर में खरीफ फसलों की अब तक 74 प्रतिशत बुवाई हुई है। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में सोयाबीन फसल का औसत बुवाई क्षेत्र 39 लाख हेक्टेयर है। इसमें से 38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। जबकि कपास फसल की बुवाई के 42 लाख हेक्येटर क्षेत्र में से 39 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। उन्होंने कहा कि धान की फसल की औसत क्षेत्र के अनुपात में बुवाई होने का अनुमान है।
गोंदिया समेत चार जिलों में बुवाई कम
राज्य के चार जिलों में खरीफ फसलों की बुवाई कम हुई है। गोंदिया में 9 प्रतिशत नाशिक में 32 प्रतिशत, धुलिया में 44 प्रतिशत और नंदूरबार में 39 प्रतिशत बुवाई है।
फसल बीमा योजना में हिस्सा लेने आखिर दिन
प्रदेश में खरीफ फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए 37 लाख 23 हजार किसानों ने आवेदन किया है। किसानों को इस फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए गुरुवार को आखिरी दिन है। कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि किसानों को फसल बीमा योजना में हिस्सा लेने के लिए अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी।
304 तहसीलों में 75 प्रतिशत से अधिक बारिश
राज्य के 304 तहसीलों में औसतन 75 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। जबकि 34 तहसीलों में 50 से 75 प्रतिशत, 14 तहसीलों में 25 से 50 प्रतिशत और नाशिक के सुरगाणा तहसील और नंदूरबार के नवापुर तहसील में 25 प्रतिशत से कम बरसात हुई है।
Created On :   14 July 2021 9:32 PM IST