एटीएम बदलकर पार लगाए थे 99 हजार रूपए -नागपुर से आरोपी को पकड़ा

99 thousand rupees were crossed by changing ATM - Accused caught from Nagpur
एटीएम बदलकर पार लगाए थे 99 हजार रूपए -नागपुर से आरोपी को पकड़ा
एटीएम बदलकर पार लगाए थे 99 हजार रूपए -नागपुर से आरोपी को पकड़ा

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। एटीएम बूथों पर खाताधारकों से एटीएम कार्डों की हेराफेरी कर बैंक खातों से हजारों रूपए पार लगाने वाले शातिर आरोपी को पकडऩे में पांढुर्ना पुलिस को कामयाबी मिली है। विगत 11 सितंबर को यूनियन बैंक के एटीएम बूथ पर सावरगांव निवासी सुरेन्द्र पिता सुनिल मोझरकर का एटीएम बदलने के बाद महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों के एटीएम से उनके बैंक खाते में सेंध लगाकर 99 हजार रूपए पार लगाने वाले आरोपी बबलू पिता मारूफ खान को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नागपुर से धर दबोचा है। पीडि़त युवक की शिकायत के बाद बैंक से सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी को पकडऩे पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। सूचना और पतासाजी के आधार पर पुलिस टीम ने नागपुर के ताज बाग से बबलू खान को पकड़ा। पूछताछ में बबलू ने अपना जुर्म भी कबूल लिया। टीआई अरविंद जैन ने बताया कि बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की शाम को एटीएम बदलने के दो घंटे के अंदर ही आरोपी बबलू ने वरूड के एक एटीएम बूथ से 25 हजार निकालने के बाद 12 सितंबर को 25 हजार, 13 सितंबर को 25 हजार, 14 सितंबर को 20 हजार और 15 सितंबर को चार हजार रूपए निकाले थे। यह रूपए आरोपी ने महाराष्ट्र के वरूड के अलावा चार दिनों में नागपुर और सावनेर के सेंट्रल, केनरा, एक्सिस, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथों से निकाले। टीआई ने बताया कि आरोपी बबलू ने 99 हजार रूपए में से 40 हजार की एक बाईक खरीदी थी, जिसमें भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही 20 हजार रूपए नकद भी बरामद किए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बाकी रूपए से उसने घर में मरम्मत कर लिया है।
यूनियन बैंक के एटीएम में की थी कार्ड की अदला-बदली:
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि सुरेन्द्र मोझरकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 सितंबर की शाम 7.30 बजे वह अपनी माताजी के यूनियन बैंक के खाते का एटीएम कार्ड लेकर बैंक के एटीएम बूथ पर गया था। रूपए निकालने में परेशानी होने से वहां खड़े युवक से मदद लीं थी। तब भी रूपए नही निकलने पर वह वापिस घर आ गया। इसके करीब दो घंटे बाद ही खाते से लिंक सुरेन्द्र के मोबाईल पर एटीएम से 25 हजार रूपए निकलने का मैसेज आया। लगातार चार दिनों तक आए रूपए निकालने के मैसेज के बाद सुरेन्द्र ने बैंक जाकर पता लगाया तो मामले की सारी हकिकत सामने आई। बैंककर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज देखकर सुरेन्द्र को बताया कि 11 सितंबर की शाम को ही मदद के दौरान शातिर युवक ने कार्ड की अदला-बदली कर ली थी और कार्ड का पासवर्ड भी देख लिया था। उसी ने ही अलग-अलग बैंको के एटीएम बूथों से यह 99 हजार रूपए पार लगाए है।
 

Created On :   22 Nov 2019 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story