- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मासूम के हाथ से टूटा कप, गुस्साए...
मासूम के हाथ से टूटा कप, गुस्साए शख्स ने गला रेतकर मार डाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर में रखा कप टूटने से नाराज एक शख्स ने तीन साल मासूम को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के बेटे की गला दबाकर हत्या कर लाश ठिकाने लगा दी। यही नहीं आरोपी ने महिला और उसकी पांच साल की बेटी को भी बुरी तरह पीटा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला से बात कि तो हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी 36 वर्षीय आरोपी नितिन पाठारे को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये है मामला
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी और पाठारे की मुलाकात अगस्त में नाशिक से मुंबई आते हुए ट्रेन में हुई थी। महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया था। लेकिन दोनों बच्चों अहिल और तमन्ना की गुजर बसर के लिए उसे पैसे नहीं देता था। इस दौरान पाठारे ने कहा कि उसका भाई वकील है और वह पति से कानूनी लड़ाई में महिला की मदद कर सकता है। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ीं, तो महिला पाठारे के घाटकोपर इलाके स्थित घर में ही रहने लगी। जब्कि पाठारे शादीशुदा था। फिर भी उसने महिला पर साथ रहने के लिए दबाव बनाया।
गलती से बच्चे के हाथों कप टूटा
27 सितंबर को दोनों बच्चों को पाठारे के घर छोड़कर महिला नौकरी की तलाश में निकली। इसी दौरान खेलते वक्त गलती से बच्चे के हाथों कप टूट गया। इससे नाराज पाठारे ने अहिल नामक बच्चे को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
Created On :   6 Oct 2017 8:56 PM IST