- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नौकरानी की आत्महत्या मामले में बैंक...
नौकरानी की आत्महत्या मामले में बैंक अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जोगेश्वरी इलाके में एक 19 वर्षीय नौकरानी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बैंक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी पत्नी फरार है। बुधवार को ही पुलिस ने मामले में बैंक अधिकारी और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। छानबीन में खुलासा हुआ था कि चांदी का सिक्का चोरी करने पर दोनों ने नौकरानी को डांटा फटकारा था और नौकरी को निकालने की धमकी दी थी। इसी से परेशान नौकरानी ने 18वीं मंजिल पर स्थित उनके घर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आरोपी नितिन खन्ना एक प्रायवेट बैंक में बड़े अधिकारी हैं। मंगलवार को उनकी नौकरानी ज्योति पाटकर ने उनके घर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। खन्ना जोगेश्वरी इलाके में स्थित ओबेराय स्पलेंडर नाम की इमारत में रहते हैं। मेघवाडी पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की थी। जांच में खुलासा हुआ कि खन्ना ने अपने बेटी को जन्मदिन के तोहफे के रुप में चांदी का सिक्का दिया था। यह सिक्का चोरी हो गया था और बाद में ज्योति के बैग से मिला था।
इसे लेकर ज्योति को खन्ना और उसकी पत्नी मीना ने बुरी तरह डांटा फटकारा था और नौकरी से निकालने की धमकी दी थी। परेशान ज्योति ने खन्ना के घर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घर की दूसरी नौकरानी ने पुलिस को दिए बयान में यह जानकारी दी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने खन्ना और उसकी पत्नी के खिलाफ बुधवार रात आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और गुरूवार को पुलिस ने खन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   28 Jun 2018 8:54 PM IST