सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़े फिल्मकार से होगी पूछताछ, करिश्मा प्रकाश अब भी लापता

A big filmmaker will be questioned in the drugs case related with Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़े फिल्मकार से होगी पूछताछ, करिश्मा प्रकाश अब भी लापता
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बड़े फिल्मकार से होगी पूछताछ, करिश्मा प्रकाश अब भी लापता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB मामले में जल्द ही एक बड़े फिल्मकार से पूछताछ करेगी। मामले की छानबीन के दौरान एनसीबी को पता चला है कि यह फिल्मकार यूरोप यात्रा अधूरी छोड़कर लौटने के बाद अंधेरी के मरोल इलाके स्थित वॉटरस्टोंस रिजार्ट में रहते थे, वहां अक्सर सुशांत मिलने आता था। साथ ही उनके साथ लगातार संपर्क में भी रहता था। मामले की छानबीन के दौरान कुछ दिनों पहले जांच एजेंसी ने रिसार्ट छापेमारी की थी और वहां से कई जानकारियां इकठ्ठा की थी। इसी दौरान उस फिल्मकार के बारे में एनसीबी को पता चला था। सुशांत की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हुई है और जांच एजेंसियां उन सभी लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहीं हैं, जो साल नवंबर 2019 से जून 2020 तक सुशांत के संपर्क में थे। इन सभी लोगों से जांच एजेंसियां पूछताछ कर सकतीं हैं।

करिश्मा प्रकाश अब भी लापता

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से चार दिनों बाद भी संपर्क नहीं कर पाई है। मंगलवार को ही करिश्मा के घर छापेमारी कर एनसीबी ने ड्रग्स बरामद करने का दावा किया है। इसके बाद ही पूछताछ के लिए उनके घर के बाहर समन चिपका दिया गया लेकिन करिश्मा ना तो एनसीबी के सवालों के जवाब देने पहुंची और ना ही एनसीबी के समन का जवाब दिया।  

Created On :   30 Oct 2020 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story