- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 171 करोड़ की लागत से बन रही सड़क...
171 करोड़ की लागत से बन रही सड़क में धांधली, डामर की जगह डाल रहे मिट्टी
डिजिटल डेस्क शहडोल ।171 करोड़ की लागत से हो रहे मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड निर्माण में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। तीन फेस में रसमोहनी से बुढ़ार व जैतपुर से अनूपपुर तक बन रही सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। एमपीआरडीसी द्वारा जीएसवी कंपनी को निर्माण को ठेका दिया गया है। जिसके द्वारा डामर को उखाड़े बिना ही पुराने बेस के ऊपर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है साथ ही पुराने पुलों की मरम्मत कर नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
पुल का बेस कमजोर
रसमोहनी से बुढ़ार तथा जैतपुर से अनूपपुर तक के बीच में दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण भी होना है। अनेक स्थानों पर बने पुराने पुल के दोनों ओर एक-एक पाइप लगाकर उसे नया स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं पाइप के नीचे गिट्टी व कंक्रीट के बेस के स्थान पर खाली मिट्टी डाली जा रही है। मोटे पाइप के ऊपर मिट्टी डालने के कारण वाहनों के निकलने से पुल टूट सकता है। रिटायर्ड इंजीनियर महेंद्र शुक्ला का कहना है कि पाइपों के ऊपर व बगल में रेत व मुरुम 75 सेमी मोटाई में डाला जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने से पुल कमजोर बनेगा।
नहीं होती मॉनीटरिंग
कार्य की सतत मानीटरिंग नहीं होने का आरोप बुढ़ार जनपद अध्यक्ष ललन सिंह ने लगाया है। कलेक्टर सहित सीएम को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने आरोपित किया कि गुणवत्ताहीन बन रही सड़क टिकाऊ नहीं रह पाएगी। उन्होंने मांग की है कि करोड़ों के निर्माण में हो रही गड़बड़ी की जांच कराई जाये।एमपीआरडीसी द्वारा जीएसवी कंपनी को निर्माण को ठेका दिया गया है। जिसके द्वारा डामर को उखाड़े बिना ही पुराने बेस के ऊपर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है।
इनका कहना है
तय स्टीमेट के अनुरूप ही कार्य कराया जाना है, यदि इसका पालन नहीं हो रहा है तो जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश तिवारी, प्रबंधक एमपीआरडीसी
Created On :   11 Dec 2017 12:54 PM IST