साहूकार की प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने लगा ली फांसी

A Businessman hanged due to the harassment of money lenders
साहूकार की प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने लगा ली फांसी
साहूकार की प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, पुणे। साहूकार की प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मामला रविवार को मोशी की ग्लास फायबर इंडस्ट्रीज कंपनी में सामने आया।पुलिस ने बताया कि रामदास साहदू सातव, उम्र 72 साल ने आत्महत्या की। घटना को लेकर भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने में मृतक के बेटे उमेश रामदास सातव ने शिकायत दी है। जिसके अनुसार रामदास सातव, साहूकार सोपान सस्ते, धनंजय सस्ते तथा अन्य एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया हैं। सातव की मोशी में ग्लास फायबर इंडस्ट्रीज कंपनी है। मेश और सुजीत नामक दो बेटे हैं। सुजीत को जमीन खरीदी करनी थी। जिस कारण उसने उक्त तीन साहूकारों से 2 प्रतिशत ब्याज दर से 25 लाख रूपए लिए थे। तय समय पर सुजीत कर्ज नहीं चुका सका। 

आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज 
तीनों उसके पिता से रूपए मांगने लगे और उन्हें प्रताड़ित करने लगे। सुजीत भी अपने पिता को रूपए देने के लिए प्रताड़ित करने लगा। रविवार को सुजीत और साहूकारों ने सातव की कंपनी में जाकर उनसे गालिगलौज कर मारपीट की। उनके दूसरे बेटे उमेश को जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान सातव ने कंपनी के कार्यालय में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने सुजीत समेत चारों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   9 May 2018 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story