- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती का...
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती का किया ऐसा हाल, केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मौसेरी बहन के साथ शाम को बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही 23 वर्षीय युवती के साथ चार युवकों ने पहले तो छेडख़ानी की। उसके बाद विरोध करने पर युवती की जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शहडोल में हुई इस घटना में छेडख़ानी करने वालों में युवती की बहन का देवर भी शामिल है। यह घटना थाना जयसिंहनगर के ग्राम गंधिया घोंघा नाला के समीप की है। युवती की शिकायत पर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 354, 354 A (1), 354A (2), 323, 274, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बेरहमी से की लात घूंसो की बरसात
घटनाक्रम के अनुसार युवती अपनी मौसेरी बहन के साथ बाजार से खरीददारी कर घर से लौट रही थी। उसी समय दोपहर करीब 12 बजे नदी के पास ग्राम दादर मौहारटोला निवासी इंद्रप्रसाद मौर्य, भारत रैदास व एक अन्य युवक रास्ते में मिले। उसके बाद युवती का रास्ता रोककर तीनों उसे जबरन नदी की ओर ले जाने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर उन तीनों घूसों से चेहरे पर मारना शुरु कर दिया। मुंह से खून निकलने लगा। उसी समय गांव का ही लल्लू सिंह उर्फ रामनरेश नामक युवक भी आ पहुंचा और वह भी उसे लात घूंसो से मारने लगा। चारों लोग खींचकर सड़क से दूर ले जाने लगे। हो हल्ला सुनकर दादर के सरपंच रामप्रसाद सिंह गोंड व नंदलाल सिंह गोंड पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
Created On :   7 April 2018 1:32 PM IST