जानकारी के अनुसार मेडिकल के सर्जरी विभाग के अंतगर्त वार्ड क्रमांक 8 में समीम फिरदोस खान (65) महिला मरीज को भर्ती किया गया था। पिछले करीब 10 दिन से उसका उपचार चल रहा था। डॉक्टरों का आरोप है कि महिला वार्ड होेने के बाद भी उसके परिजन बेटा और पति वार्ड में रुकते थे। कई बार समझाने पर भी वह सुनने को तैयार नहीं थे, जबकि वहां उपचार लेने वाली महिलाओं को पुरुषों की उपस्थित से परेशानी होती थी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A doctor of medical hospital is injured by the nails of female patient
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल में धक्कामुक्की पर उतरी महिला मरीज ने डॉक्टर को चुभा दिए नाखून
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला मरीज निवासी चिकित्सक से झगड़ पड़ी। महिला वार्ड होने के कारण स्टॉफ सहित निवासी चिकित्सक पुरुष परिजन को बार-बार बाहर जाने के लिए कह रहे थे, जो उसे ठीक नहीं लगा, इसके बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते अचानक से गुस्से में आकर महिला ने डॉक्टर को घायल कर दिया।


वार्ड में माएं अपने बच्चों को फीडिंग भी करवाती हैं, ऐसे में बाहरी पुरुषों की उपस्थिति के कारण उनकों असहज महसूस होता था। यह बताने के बाद भी महिला मरीज के परिजन समझने को तैयार नहीं थे। रविवार को स्टॉफ ने फिर मना किया, लेकिन परिजन झगड़े पर उतर आए। डॉक्टर आदित्य सोलंकी ने समझाने का प्रयास किया, तो महिला धक्कामुक्की पर उतर आई। जिस वजह से डॉक्टर को महिला मरीज के नाखून चुभ गए। मामले की गंभीरता को देखकर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। जब्कि उसे सोमवार को डिस्चार्ज करना था।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नहीं थम रहे वन्यजीवों के हमले, बाघ व भालू के हमले में दो की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: खनिज विभाग की टीम पर हमला, चार ट्रैक्टर छुड़ा ले गए आरोपी, तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगानाः प्रेस क्लब में आरक्षण परिरक्षण समिति के अध्यक्ष की पिटाई, FIR दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रणब मुखर्जी ने भी उठाया EVM पर सवाल, कहा... चुनाव आयोग तय करे जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी समारोह में दंपति पर प्राणघातक हमला