- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हाइवा और पिकअप में टक्कर के बाद लगी...
हाइवा और पिकअप में टक्कर के बाद लगी आग, फूटे टायर
डिजिटल डेस्क शहडोल । दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत के बाद दोनों में भीषण आग लग गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वाहन बुुरी तरह जल गए और हाइवे पर जाम लग गया। यह हादसा रात करीब 12 बजे शहडोल से 25 किलोमीटर दूर रीवा रोड में गोहपारू के आगे ग्राम सेमरा के पास हुआ। जानकारी के अनुसार हाइवा क्रमांक एमपी 18 एच 7088 शहडोल से जयसिंहनगर की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 3514 के बीच सेमरा के पास आपस में जा भिड़े। टक्कर इतनी जबदरदस्त थी कि हाइवा के डीजल टैंक में आग भड़क उठी। देखते ही देखते दूसरे वाहन में भी आग लग गई। आग से टायर में ब्लास्ट होने लगा। दोनों वाहनों के चालक व क्लीनर कूदकर जान बचाई। सड़क के बीचोंबीच हुए हादसे के कारण वाहनों की आवाजाही रुक गई। हादसे की सूचना डायल 100 को मिली। गोहपारू थाने से प्रभारी चिन्मय मिश्रा भी बल लेकर पहुंचे। जयसिंहनगर में फायर बिग्रेड से फोन पर संपर्क किया गया तो ब्रेक डाउन कहकर आने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद शहडोल से फायर बिग्रेड को बुलाया गया। पुलिस की मदद से फायर कर्मचारी गणेश शर्मा, जफर खान, ओमप्रकाश, अनिल यादव, मुन्नालाल ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने जाम खुलवाया।
Created On :   27 Dec 2019 5:32 PM IST