- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लड़की को लव मैसेज भेजने का दावा कर...
लड़की को लव मैसेज भेजने का दावा कर ठग ले गया मोबाइल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल चोरी की तो सैकड़ों वारदातें रोजाना होती हैं, लेकिन अगर कोई चोर ऐसा तरीका अपनाए जिससे आप खुद मोबाइल उसके हवाले कर दें तो क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ डोंबिवली में रहने वाले 16 वर्षीय विद्यार्थी क्षितिज पवार के साथ। एक शख्स झांसा देकर उनका मोबाइल लेकर चला गया। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अपनी शिकायत में क्षितिज ने बताया है कि वे शनिवार 9:30 बजे के करीब घर जा रहे थे। इसी दौरान एक शख्स उसके पास पहुंचा। उसने पवार से सवाल किया कि वह उसकी दोस्त नेहा को प्रेम संदेश क्यों भेजता है। हैरान पवार ने कहा कि वह न तो किसी नेहा नाम की लड़की को जानता है ना ही संदेश भेजता है। इसके बाद उस शख्स ने पवार को अपना मोबाइल दिखाने को कहा। पवार ने अपना 7 हजार रुपए का मोबाइल उसके हवाले कर दिया। इसके बाद उस शख्स ने पवार की मोबाइल की जांच की तो उसमें कोई संदेश नहीं मिला, लेकिन उनसे पवार से कहा कि उसने मैसेज डिलीट कर दिए होंगे।
उस शख्स ने पवार से कहा कि वह वहीं खड़ा रहे और वह तुरंत नेहा को साथ लेकर वापस लौटेगा। जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। इसके बाद वह शख्स पवार का मोबाइल लेकर चला गया। पवार ने काफी समय वहीं इंतजार किया, लेकिन जब वह शख्स वापस नहीं लौटा तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पवार ने डोंबिवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   16 Dec 2018 11:52 PM IST