- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शक के चलते पति ने उठाया खौफनाक कदम,...
शक के चलते पति ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी को अधमरा कर झूल फांसी पर झूला
डिजिटल डेस्क शहडोल । एक शंकालु पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। दो बच्चों के पिता रेलवे कर्मचारी को इस बात की शंका थी कि उसकी पत्नी उसकी गैर मौजूदगी में कुछ ऐसा काम करती है जो नहीं करना चाहिए। फिर क्या था। आधी रात को शराब के नशे में पत्नी को उठाया और विवाद करने लगा। सनकी पति ने घर में रखे लोहे के वजनदार बट्टे से पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। उसे लगा कि पत्नी मर चुकी है तो बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जरा सी शंका ने हंसते खेलते परिवार को पल भर में तबाह कर दिया। दो बच्चे अनाथ से हो गए हैं। मां अस्पताल में कोमा में है पिता का साया उठ चुका है।
शक इंसान को हैवान बना देता है, इसका जीता जागता उदाहरण अमलाई थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक रेल्वे कर्मचारी अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर स्वयं खुदखुशी कर लिया। अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 चंद्रलोक मोहल्ला निवासी राम प्रकाश केवट रेल्वे कर्मचारी का बीती रात्रि पत्नी सरोज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस हद तक जा पहुंचा कि राम प्रकाश अपना आपा खो बैठा। पास ही रखे लोहे का बट्टा पत्नी के सर पर दे मारा। सरोज गंभीर हालत में वही अचेत हो गई। हो हल्ला सुन बेटी मौके पर पहुंची। देखा कि उसकी माँ लहू लुहान जमीन पर पड़ी है। मां की मदद के लिए पड़ोसियो से गुहार लगाई। लेकिन कोई नहीं पहुंचा। बेटी थाने पहुंच मामले की जानकारी दी। पुलसि मौके पर पहुंच घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने बिलासपुर रेफर कर दिया।
महिला को रेफर कराने के बाद जब पुलिस आरोपी पति की तलाश में घर पहुची। पति लाश बाथरूम में फांसी पर झूलती मिली। संभवत: इस डर से कि पत्नी मर चुकी है, पति ने आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा का कहना है कि शक की वजह से घटना हुई। प्रकरण कायम कर जांच की जा रही है।
Created On :   5 Jan 2018 1:33 PM IST