- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सोन नदी के पुल पर भिड़े ट्रक, सात...
सोन नदी के पुल पर भिड़े ट्रक, सात घंटे जाम रहा स्टेट हाइवे
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल-रीवा स्टेट हाइवे पर सात घंटे तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहा। ग्राम दियापीपर के पास सोहागपुर थानांर्गत सोन नदी पुल के ऊपर ट्रक व हाइवा के बीच टक्कर हो जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्त करनी पड़ी। सुबह 8.45 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सड़क से होकर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। पुल के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। लोग वाहनों से एक दूसरी ओर नहीं आ जा सके।
जानकारी के अनुसार सोन पुल के ऊपर आज सुबह करीब पौने नौ बजे हादसा हुआ। हाइवा क्रमांक एमपी 18 एच 4831 रेत लोड कर गोहपारू की ओर जा रहा था। उसी समय ट्रक क्रमांक सीजी 11 एचबी 6266 गेहूं लेकर रीवा की ओर से शहडोल की ओर आ रहा था। शहडोल की ओर से पुल की शुरुआत में ही दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा के बाद दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया।
आवागमन अवरुद्ध
हादसे के बाद दोनों वाहनों की स्थिति ऐसी हो गई कि पुल से होकर चार पहिया वाहनों के निकलने के लिए जगह ही नहीं बची। रीवा शहडोल मार्ग अति व्यवस्ततम मार्ग है। इस मार्ग से होकर दर्जनों बसें चलती हैं। कुछ ही देर में पुल के दोनों ओर दो किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। जाम में एम्बुलेंस व कई वाहन फंसे रहे।
क्रेन की ली मदद
हादसे की सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा व यातायात प्रभारी नित्यानंद पाण्डेय बल के साथ पहुंचे। दोनों वाहन लोड थे। जेसीबी से हटाने का प्रयास विफल रहा। इसके बाद क्रेन को बुलाया गया। दोनों वाहनों से माल उतारा गया। इसके बाद पीछे की ओर वाहन खींचा गया। पुल संकरा होने के कारण आसपास जगह नहीं थी।
आए दिन होते हैं हादसे
सोन नदी पर बना यह पुल पांच दशक पुराना है। जो काफी संकरा है। वर्तमान समय पर बढ़ते वाहनों के दवाब के अनुसार उसकी चौड़ाई नहीं है। इसके कारण यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए एक साल पूर्व शासन ने इस पुल के ठीक बगल में एक उच्चस्तरीय पुल निर्माण करने की स्वीकृति दी थी। लेकिन राजस्व व वन विभाग की ओर से आज तक अनुमति नहीं दी गई। जबकि पुल निर्माण की निविदा भी हो चुकी है। ज्ञात हो कि दिया पीपर का पुल जमग्नीय स्तर का है।
Created On :   22 Jan 2018 1:47 PM IST