गोल्ड चेन के लिए दोस्त बन गए दुश्मन, हत्या कर शव ड्रम में डला और खाड़ी में फेंका, दो धराए

A man killed by his friends for Gold chain
गोल्ड चेन के लिए दोस्त बन गए दुश्मन, हत्या कर शव ड्रम में डला और खाड़ी में फेंका, दो धराए
गोल्ड चेन के लिए दोस्त बन गए दुश्मन, हत्या कर शव ड्रम में डला और खाड़ी में फेंका, दो धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गले में पहनी चार तोले की सोने की चेन लूटने के लिए दोस्त ने ही दो और साथियों के साथ मिलकर एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मामला ठाणे जिले के कासारवडवली इलाके का है। युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका शव ड्रम में डालकर अहमदाबाद हाइवे स्थित पुल से खाड़ी में फेंक दिया था। लेकिन युवक की गुमशुदगी की जांच करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

सीनियर इंस्पेक्टर किशोर खैरनार ने बताया कि ठाणे के वाघबील गांव में रहने वाला अक्षय डाकी नाम का युवक 4 सितंबर से लापता था। जब उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार वालों ने कासारवडवली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस बाबत कई लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि अक्षय का धनराज तरुडे नाम का दोस्त है जिससे मिलने वह अक्सर पानखंडा इलाके में जाता था। अक्षय की मोटर साइकल भी यहीं से बरामद हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने धनराज से पूछताछ की लेकिन उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसी बीच पुलिस एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर तक पहुंची जिसे धनराज ने 4 सितंबर को फोन किया था। पुलिस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि धनराज ने इस रात उसका ऑटोरिक्शा किराए पर लिया था। यही नही उसने ऑटोरिक्शा में 20-20 लीटर के भरे हुए दो ड्रम रखे और वसई इलाके में अहमदाबाद हाइवे पर एक पुल पर ऑटो रोकी और ड्रम पानी में फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने धनराज से कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

वारदात में साथ देने वाले उसके भाई कृष्णा घोड़के और चंदन पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अक्षय चार तोले सोने की चेन पहनता था जिसे देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और लूटपाट के लिए उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी। 

 

Created On :   10 Sept 2020 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story