फादर्स डे पर सिरफिरी औलाद की करतूत, डंडे से पीटा- मां की मौत, जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा पिता

A man killed his mother after beating, Father is serious in hospital
फादर्स डे पर सिरफिरी औलाद की करतूत, डंडे से पीटा- मां की मौत, जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा पिता
फादर्स डे पर सिरफिरी औलाद की करतूत, डंडे से पीटा- मां की मौत, जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा पिता

डिजिटल डेस्क, बीड़। एक तरफ जहां फादर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर हर शख्स अपने पिता से प्यार जता रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिले का एक वीडियो बेरहम औलाद की बानगी भर रहा है। वीडियो देखने के बाद उस शख्स पर यूजर भी जमकर नाराजगी जता रहे हैं, जिसने बूढ़े मां-बाप के साथ जमकर मारपीट की है। वीडियो में एक युवक अपने माता-पिता को डंडे से पीट रहा है। सफेद पैंट में नजर आ रहे शख्स के हाथ में डंडा है, वो पहले अपने पिता को जोर से डंडा मारता है फिर मां को भी उसी लाठी से पीटता है, बूढ़े मां-बाप जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाते दिखाई दिए। उनकी चीख पुकार सुनाई देती रही, लेकिन बेरहम सिरफिरी औलाद कुछ समझने को तैयार नहीं थी। 

Created On :   20 Jun 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story