- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे में लड़की की आत्महत्या के लिए...
पुणे में लड़की की आत्महत्या के लिए विदर्भ का एक मंत्री जिम्मेदार, बीजेपी ने सीएम को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे में पूजा चव्हाण नाम की युवती की आत्महत्या के मामले में राज्य के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। भातखलकर ने पत्र में लिखा है कि शिवसेना के यवतमाल जिले के विधायक और आपकी मंत्रिमंडल में मंत्री का नाम इस मामले में सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मंत्री के आत्महत्या करने वाली युवती से प्रेमसंबंध थे। इस मामले में कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं।
मामले में तुरंत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैरइरादत हत्या का मामला दर्ज कर एसआईटी के जरिए जांच कराई जानी चाहिए। भातखलकर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री पर आरोप लगा तो मुख्यमंत्री ने दबंगगिरी सहन की और चुप रहे अब क्या अपनी पार्टी के मंत्री के मामले में भी दबंगगिरी या ‘राठोडगिरी’ सहन करेंगे क्या। भातखलकर ने कहा कि पहले एक मंत्री पर बलात्कार के आरोप लगे। पत्नी ने दो बच्चों को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए और अब एक मंत्री का नाम युवती की आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है। राज्य के मंत्रियों के नाम ही महिलाओं पर अत्याचार के मामले में सामने आ रहे हैं तो क्या महाराष्ट्र में महिलाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने इस मामले में दबाव के बिना जांच और कार्रवाई की मांग की। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाएं मंत्रियों से सुरक्षित नहीं हैं।
क्या है मामला
मूल रूप से बीड जिले के परली की रहने वाली 22 साल की पूजा चव्हाण नाम की युवती ने रविवार आधी रात को इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पूजा अपने भाई के साथ पुणे के हडपसर इलाके के महमंद परिसर में स्थित हैवन पार्क नाम की इमारत में रह रही थी। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पूजा के विदर्भ के एक मंत्री के साथ प्रेम संबंध थे। इस संबंध को ही आत्महत्या की वजह माना जा रहा है हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Created On :   11 Feb 2021 9:48 PM IST