मंत्री तानाजी सावंत की कार से कुचलकर एक शख्स की मौत, काफी देर तक रहा तनाव

A person died during accident, Minister Tanaji Sawants car hit him
मंत्री तानाजी सावंत की कार से कुचलकर एक शख्स की मौत, काफी देर तक रहा तनाव
मंत्री तानाजी सावंत की कार से कुचलकर एक शख्स की मौत, काफी देर तक रहा तनाव

डिजिटल डेस्क, पुणे। जलसंधारण मंत्री तानाजी सावंत की कार से टकरा एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह सोलापुर के बार्शी स्थित शेलगांव में हुआ। 
मिली जानकारी के अनुसार श्यामकुमार देविदास होले उम्र 40 साल की घटना में मौत हो गई है। होले शेलगांव में रहते थे और सब्जियां बेचने बार्शी जाया करते थे। सोमवार सुबह जब हर रोज की तरह वे बार्शी गए थे। तो वहां से लौटते वक्त बीआईटी महाविद्यालय के सामने कार की जोरदार टक्कर गंभीर रूप से घायल हुए।

हादसे के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की। कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दस्ता घटनास्थल पहुंच गया। पुलिस ने जैसे-तैसे माहौल पर काबू पा लिया। सांवत पर कार्रवाई करने की मांग होले के परिजनों ने की है, हालांकि दुर्घटना के वक्त सावंत कार में मौजूद नहीं थे, उस वक्त वे मुंबई में थे, लेकिन उनके परिजन कार में सफर कर रहे थे।   
 

Created On :   30 Sept 2019 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story