सिर्फ दो साल में उखड़ गई हिंगोली की सड़क, विधानसभा में उठा मामला

A road of Hingoli was uprooted in just two years, the matter raised in the assembly
सिर्फ दो साल में उखड़ गई हिंगोली की सड़क, विधानसभा में उठा मामला
होगी जांच       सिर्फ दो साल में उखड़ गई हिंगोली की सड़क, विधानसभा में उठा मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंगोली जिले के वसमत में स्थित रुखी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई सड़क सिर्फ दो साल में खराब होने के मुद्दे की जांच की जा रही है। रुखी को नेशनल रोड से जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत 15 दिन के भीतर न करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ठेकेदार को अपने खर्च पर सड़की की मरम्मत करनी होगी। ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने विधानसभा में यह जानकारी दी। 

राकांपा के चंद्रकांच नवघरे, भाजपा के हरिभाऊ बागड़े, प्रशांत बंब आदि सदस्यों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था। जवाब में मंत्री मुश्रीफ ने बताया की ज्यादा बरसात और गन्ने के परिवहन के चलते सड़क जल्दी खराब हो गई। मामले में पहले जांच करने वाले अधिकारियों को काम में कोई खराबी नजर नहीं आई थी लेकिन जांच के लिए बनाई गई समिति ने दौरा किया तो उसे कई कमियां नजर आईं। तत्कालीन कार्यकारी अभियंता समेत जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। 

राज्य में चल रहा है 30 हजार किलोमीटर सड़कों का काम      

साथ ही मुश्रीफ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूर किए गए 30 हजार किलोमीटर के रास्ते का काम फिलहाल जारी है। दूसरे चरण में 10 हजार किलोमीटर और रास्ते के काम शुरू किए जाएंगे। दूसरे चरण के काम को अगले दो महीनों में हर जिले के पालकमंत्रियों की अध्यक्षता वाली समिति मंजूरी देगी और दीपावली के बाद यह काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ठेकेदार कई बार एक साथ कई काम ले लेते हैं और उसे पूरा नहीं कर पाते इसलिए एक ठेकेदार को तीन से ज्यादा सड़कों का काम न देने पर भी विचार किया जाएगा।   

 

Created On :   10 March 2022 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story