तेज रफ्तार भागती कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

A speeding car hit a bike rider, one killed
तेज रफ्तार भागती कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
तेज रफ्तार भागती कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत



डिजिटल डेस्क शहडोल। तेज रफ्तार एक कार बाइक को ठोकर मारने के बाद आटो से जा टकराई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि आटो में सवार 8 लोग घायल हो गए। घायलों में एक युवक सहित तीन को गंभीर चोट आई है। यह दुर्घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफा पुल व लालपुर के बीच शनिवार की शाम करीब 8 बजे की है।  गौरतलब है कि जिस स्थान पर शनिवार को हादसा हुआ उसी से कुछ ही दूरी पर दो दिन पहले 31 दिसंबर की रात हादसा हुआ था, जिसमें एम्बुलेंस चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद आज फिर हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 12 एटी 7137 तेज रफ्तार से जा रही थी। कार ने पहले बाइक क्रमांक एमपी 18 एमई 8340 को ठोकर मारी इसके बाद सामने से आ रही आटो से जा टकराई। बाइक सवार राम निहोर बैगा निवासी बेम्हौरी नामक युवक की मौत हो गई। जबकि आटो में सवार महिलाएं, बच्चे व पुरुषों को चोट आई। आटो सवार एक युवक को गंभीर चोट लगी। आटो में सवार सभी लोग धनपुरी वार्ड नंबर 15 के निवासी हैं। मोईन खान का परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल की ओर आ रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे, चालक सहित सभी को चोट आई है। सूचना मिलने पर बुढ़ार थाने से टीआई महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य बल पहुंचा। घायलों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कराई। मृतक युवक का नाम पता नहीं चल पाया है। टीआई ने बताया कि पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटनाकारित कार को अभिरक्षा में लिया गया है।

Created On :   2 Jan 2021 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story