चलती बस में सेल्फी ले रहा था 11वीं का छात्र, जानिए इसके बाद क्या हुआ

A student fall from bus during taken selfy in shahdol
चलती बस में सेल्फी ले रहा था 11वीं का छात्र, जानिए इसके बाद क्या हुआ
चलती बस में सेल्फी ले रहा था 11वीं का छात्र, जानिए इसके बाद क्या हुआ

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर में चलती बस के गेट पर खड़े होकर सेल्फी लेना एक छात्र को भारी पड़ गया। इस दौरान बस से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं। घायल छात्र अरझुला निवासी अमन तिवारी सरस्वती स्कूल बुढ़ार में कक्षा 11 वीं में पढ़ता है। 

गुरुवार को कॉलरी की बस से अरझुला कालोनी लौट रहा था। वह गेट पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। ग्राम करकटी के पास ब्रेकर या गड्ढे में गति धीमी करने बस का ब्रेक लगा, तभी वह नीचे जा गिरा। बस में बैठे अन्य छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दूर जाकर चालक ने बस को रोका और इस भय से कि उसकी पिटाई न हो जाए वह वाहन छोड़कर भाग निकला। इस बीच घायल छात्र को बाइक से बुढ़ार अस्पताल ले जाया गया, जहां से शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Created On :   18 Aug 2017 10:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story