पेपर अच्छा नहीं हुआ तो ट्रेन के आगे कूजा इंजीनियरिंग स्टूडेंट, मौत

A student of the engineering committed suicide in Kolhapur
पेपर अच्छा नहीं हुआ तो ट्रेन के आगे कूजा इंजीनियरिंग स्टूडेंट, मौत
पेपर अच्छा नहीं हुआ तो ट्रेन के आगे कूजा इंजीनियरिंग स्टूडेंट, मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। पेपर अच्छा नहीं जाने के कारण निराश हुए इंजीनियरिंग के छात्र ने रेल के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार की सुबह कोल्हापुर के तलसंदे गांव में हुई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम राहुल भैरवनाथ पारेकर (20) है। घटना को लेकर पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया है।

राहुल सोलापुर जिले के करमाला तहसील स्थित पांगरे गांव का निवासी था। वह कोल्हापुर के हातकणंगले तहसील के तलसंदे गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल उसकी परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार को राहुल का सीएमपीएस विषय का पेपर था। यह पेपर उसका अच्छा नहीं गया जिस कारण वह निराश था। इसके बाद शनिवार की सुबह उसने कोल्हापुर के टाकाला परिसर जाकर रेल के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को उसके जेब में चिठ्ठी मिली है जिसमें उसने लिखा था कि पेपर ठीक नहीं जाने के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए।

पुणे में भी छात्रा का आत्महत्या का प्रयास

वाघोली के रायसोनी कॉलेज में बीई इलेक्ट्रॉनिक के आखिरी साल की पढ़ाई कर रहीं 22 साल की रश्मि प्रभू करनेवाड़ ने शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हो गई। रूबी हॉल क्लिनिक में उसका इलाज चल रहा है। वह मूल रूप से नाशिक की निवासी है। आत्महत्या की कोशिश करने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Created On :   28 April 2018 9:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story