सतर्क महिला जवान ने जान पर खेलकर प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिरे व्यक्ति की बचाई जान

A woman saved life of person fell on the platform
सतर्क महिला जवान ने जान पर खेलकर प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिरे व्यक्ति की बचाई जान
सतर्क महिला जवान ने जान पर खेलकर प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिरे व्यक्ति की बचाई जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सुरक्षा बल की महिला जवान ने जान पर खेलकर प्लेटफॉर्म से रेल पटरी पर गिरे एक 46 वर्षीय व्यक्ति की जान बचा ली। घटना मुंबई के ग्रांटरोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर हुई। महिला जवान की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ईरानी कैजाद नाम के एक व्यक्ति को प्लेटफार्म पर चलते हुए चक्कर आ गया और वे सीधे पटरियों पर जा गिरे। प्लेटफॉर्म पर और लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी बीच वहां तैनात महिला जवान लता बंसोले दौड़ते हुए ईरानी के पास पटरियों पर कूद गईं और सामने से आ रही लोकल ट्रेन के मोटरमैन को रुकने का इशारा करने लगीं। रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई कैलासचंद  मोके भी लता की मदद करने लगे। इस बीच कई यात्री भी वहां पहुंच गए।

मोटरमैन ने भी लता के इशारे को समझते हुए लोकल ट्रेन रोक दी। ईरानी को प्लेटफॉर्म पर लाकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अस्पताल ले जाया गया। ईरानी को थोड़ी देर बाद होश आया तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है। वे भाटिया अस्पताल के करीब स्थित पारसी कालोनी के रहने वाले हैं। हालत में सुधार होने के बाद ईरानी को टैक्सी पकड़कर घर जाने की इजाजत दे दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद महिला जवान की सतर्कता और साहस की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।  

 

Created On :   27 Dec 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story