- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले...
युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले युवक की भी अस्पताल में मौत
डिजिटल डेस्क शहडोल। सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उधिया में पिछले सप्ताह को पेट्रोल डालकर युवती को जलाने वाले आरोपी युवक की भी सोमवार तड़के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. आग लगाने के दौरान वह भी गंभीर रूप से झुलस गया था. युवती की 4 दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। सिंहपुर थाना के ग्राम उधीया में पिछले सप्ताह बुधवार की दोपहर 22 वर्षीय युवती को नहाते वक्त बाथरूम के रोशनदान से पेट्रोल डालकर युवक ने जला दिया था, जिससे युवती गंभीर घायल थी। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी । पेट्रोल फेंकते समय युवक खुद झुलस गया था जिससे वह उपचार के लिए भर्ती हो गया था जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था. सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे युवक की भी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
Created On :   15 Jun 2020 6:25 PM IST