युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले युवक की भी अस्पताल में मौत

A youth who burnt petrol on a girl also died in hospital
युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले युवक की भी अस्पताल में मौत
युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले युवक की भी अस्पताल में मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल। सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत  उधिया में पिछले सप्ताह को पेट्रोल डालकर युवती  को जलाने वाले आरोपी युवक की भी सोमवार तड़के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. आग लगाने के दौरान वह भी गंभीर रूप से झुलस गया था. युवती की 4 दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। सिंहपुर थाना के ग्राम उधीया में पिछले सप्ताह बुधवार की दोपहर 22 वर्षीय युवती को नहाते वक्त बाथरूम के रोशनदान से पेट्रोल डालकर युवक ने जला दिया था, जिससे युवती गंभीर घायल थी। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी । पेट्रोल फेंकते समय युवक खुद झुलस गया था जिससे वह उपचार के लिए भर्ती हो गया था जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था. सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे युवक की भी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

Created On :   15 Jun 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story