भाजपा को रोकने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आप, अन्य दल को देंगे समर्थन

Aap will not contest Lok Sabha elections in Maharashtra to stop BJP
भाजपा को रोकने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आप, अन्य दल को देंगे समर्थन
भाजपा को रोकने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आप, अन्य दल को देंगे समर्थन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने दावा किया है कि भाजपा को रोकने के लिए गहरे विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है। बुधवार को आप के प्रदेश संयोजक ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने चुनाव न लड़ने की जानकारी दी।‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में सावंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को पार्टी की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक में इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि आप महाराष्ट्र में किस दल का समर्थन करेगी। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन के सवाल पर सावंत ने कहा कि विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के अलावा कई अन्य उम्मीदवार हैं जिनका हम समर्थन कर सकते हैं। 

अन्य दल को देंगे समर्थन 

सावंत ने कहा कि भाजपा लगातार सीबीआई, ईडी समेत अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। देश में मौजूदा हालत को देखते हुए भाजपा को रोकना बहुत जरूरी है। इसलिए पार्टी ने काफी विचार के बाद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सावंत भले ही खुलकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं पर आप के चुनाव न लड़ने से विपक्षी दलों की राह थोड़ी आसान होने की उम्मीद है। समझा जा रहा है कि आप मनसे की तरफ विपक्ष के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। मनसे के नेता कांग्रेस और राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। 

Created On :   3 April 2019 4:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story