- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिश्वत लेते आरे का सीईओ गिरफ्तार,...
रिश्वत लेते आरे का सीईओ गिरफ्तार, घर की मरम्मत के लिए मांगे थे 50 हजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आरे मिल्क कॉलोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नथु राठौड समेत दो आरोपियों को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। गिरफ्तार दूसरे आरोपी का नाम अरविंद तिवारी है वह आरे मिल्क कॉलोनी में सिपाही के पद पर तैनात है।मामले में शिकायतकर्ता को अपने घर की मरम्मत करवानी थी जिसकी इजाजत लेने के लिए उन्होंने राठौड से मुलाकात की तो राठौर ने शिकायतकर्ता को तिवारी से मिलने को कहा।
शिकायतकर्ता ने तिवारी से मुलाकात की तो उसने इजाजत देने के लिए घूस के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दे दी इसके बाद सोमवार को एसीबी ने जाल बिछाया और 50 हजार रुपए घूस ले रहे तिवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।एसीबी अधिकारियों ने इसके बाद घूस की रकम के साथ तिवारी को राठौर के पास भेजा और राठौर ने यह रकम ले ली जिससे यह बात साफ हो गई कि उसके इशारे पर ही तिवारी ने घूस ली थी। इसके बाद एसीबी ने राठौड़ को भी दबोच लिया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 7 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सीबीआई ने घूसखोर को दबोचा
सरकारी कमरा किसी और को किराए पर देखकर किराया वसूलने वाले एक व्यक्ति से 30 हजार रुपए की उगाही करने वाले एक आरोपी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय सानप है। दरअसल शिकायतकर्ता ने घाटकोपर में सीजीएस कॉलोनी में एक सरकारी घर अपने नाम आवंटित करा रखा था लेकिन यह घर उसने किसी और को किराए पर दे दिया था। मामले के खुलासे के बाद उस पर 1 लाख 82 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया था। पकड़ा गया आरोपी यह दावा कर रहा था कि घूस की रकम देने के बाद वह जुर्माने की रकम घटाकर 40 हजार करवा देगा। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या पकड़ा गया आरोपी किसी सरकारी अधिकारी के भी संपर्क में था जिसके इशारे पर वह घूस ले रहा था। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   24 May 2021 8:39 PM IST