- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरे का दूध प्रति लीटर एक रुपए हुआ...
आरे का दूध प्रति लीटर एक रुपए हुआ मंहगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की सरकारी दूध योजना के तहत बिक्री किए जाने वाले आरे ब्रांड का दूध अब प्रति लीटर 1 रुपया महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने शासकीय दूध योजना के तहत बेचे जाने वाले दूध की बिक्री दर में संशोधन करने को मंजूरी दी है। साथ ही दूध वितरकों का कमशीन भी बढ़ाया है। शुक्रवार को सरकार के दुग्ध व्यवसाय विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार ग्राहकों को आरे भूषण टोण्ड दूध प्रति लीटर कीमत 38 रुपए के बजाय 39 रुपए में मिलेगा। गाय टोण्ड दूध की कीमत प्रति लीटर 38 रुपए से बढ़ाकर 39 रुपए कर दी गई है। आरे शक्ति गाय दूध प्रति लीटर 42 रुपए के बजाय 43 रुपए में मिल सकेगा। फुल क्रीम दूध प्रति लीटर 47 रुपए के बदले 48 रुपए में बेचा जाएगा। दूध बिक्री नई कीमतें 1 दिसंबर 2021 से लागू होंगी। वहीं दूध वितरकों का कमीशन 4 रुपए कर दिया गया है। वितरकों के लिए अस्पताल और संस्थाओं के थोक ग्राहकों के लिए परिवहन खर्च और स्थल पर पहुंचाने के लिए प्रति लीटर 2.25 दर तय की गई है। वितरकों को यह राशि सीधे थोक ग्राहकों के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। राज्य में सरकारी दूध योजना के तहत दूध खरीदी और बिक्री दर निर्धारित करने का अधिकार राज्य के पशुसंवर्धन, दुग्धव्यवसाय विकास व मत्स्यव्यवसाय विकास विभाग के प्रधान सचिव जे पी गुप्ता की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति के पास है। बीते 11 नवंबर को इस समिति की बैठक में दूध के बिक्री दर और वितरकों के कमीशन में संशोधन का निर्णय लिया गया था। जिसको अब सरकार ने स्वीकृति दी है।
दूध के प्रकार पहले की बिक्री दर संशोधित बिक्री दर
एक लीटर आधा लीटर एक लीटर आधा लीटर
आरे भूषण टोण्ड दूध 38 19 39 20
गाय टोण्ड दूध 38 19 39 20
आरे शक्ति गाय दूध 42 22 43 23
फुल क्रीम दूध 47 24 48 25
Created On :   26 Nov 2021 9:09 PM IST