पुलिस हिरासत में भेजा गया महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने वाला अब्दुल राशिद

Abdul Rasid sent to police custody for making plan to murder of Mahesh Bhatt
पुलिस हिरासत में भेजा गया महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने वाला अब्दुल राशिद
पुलिस हिरासत में भेजा गया महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने वाला अब्दुल राशिद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट की हत्या की साजिश रचने और करीम मोरानी पर गोलीबारी कराने के आरोपी उबैदुल्ला अब्दुल राशिद रेडियो वाला उर्फ ओबेद रेडियों वाला को बुधवार को मुंबई स्थित किला कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। माफिया सरगना रवि पुजारी के गुर्गे रेडियोवाला को डिपोर्ट कर अमेरिका से मुंबई लाया गया है। उसके खिलाफ मकोका कानून के तहत दो मामले दर्ज हैं। इन मामलों में ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के दौरान रेडियोवाला की वकील नाजनीन खत्री ने उसकी पुलिस हिरासत का विरोध किया लेकिन कोर्ट ने उसे एक दिन की हिरासत में भेज दिया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि रेडियो वाला को अमेरिका से दिल्ली लाया गया उसके खिलाफ सिर्फ मुंबई में ही मामले दर्ज थे इसलिए उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया। 46 साल का रेडियोवाला पिछले एक दशक से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था। उसके खिलाफ 2015 में रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था। महेश भट्ट की हत्या की साजिश और करीम मोरानी पर फायरिंग मामले में मकोका कोर्ट में उसके खिलाफ मामलों की सुनवाई लंबित पड़ी है। अवैध रुप से अमेरिका में रहने के आरोप में उसे सितंबर 2017 में पकड़ा गया था। इसके बाद से ही वह अमेरिका की पुलिस हिरासत में था। एक अप्रैल को न्यूजर्सी की एक अदालत ने उसे भारत डिपोर्ट करने का आदेश दिया था।

क्या है आरोप

आरोप है कि अमेरिका में बैठकर रेडियोवाला ने भट्ट और मोरानी की हत्या के आदेश दिए थे। भट्ट की हत्या की साजिश के मामले में अदालत रेडियोवाला के भाई अनीस समेत 10 लोगों को दोषी करार देते हुए पांच-पांच साल कैद की सजा सुना चुकी है जबकि मोरानी मामले की सुनवाई अभी जारी है। मामले में एक दोषी ने अपने बयान में कहा था कि पुजारी ने रेडियोवाला को आदेश दिए जिसके बाद रेडियोवाला ने अपने भाई और दूसरे आरोपियों को महेश भट्ट को गोली मारने के आदेश दिए थे। 
 

Created On :   3 April 2019 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story