अभिजीत बांगर अब वस्त्रोद्योग निदेशक - नागपुर में ही मिली पोस्टिंग

Abhijeet Bangar Now Director of Textiles - Posting in Nagpur
अभिजीत बांगर अब वस्त्रोद्योग निदेशक - नागपुर में ही मिली पोस्टिंग
अभिजीत बांगर अब वस्त्रोद्योग निदेशक - नागपुर में ही मिली पोस्टिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले दिनों नागपुर के जिलाधिकारी पद से हटाए गए आईएएस अधिकारी अभिजीत बांगर को वस्त्रोद्योग विभाग में निदेशक (नागपुर) बनाया गया है। उन्हें नागपुर में ही पोस्टिंग मिली है। शुक्रवार को राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किये। फिलहाल बांगर प्रतीक्षा सूची में थे। बांगर के अलावा ए के डोंगरे को श्री साईबाबा ट्रस्ट शिर्डी का मुख्यकार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वाशिम जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीना बनसोडे को नाशिक जिला परिषद का कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।  

राज्य में ठाकरे सरकार के सत्ता संभालने के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला शुरू है। पर अभी भी कई अधिकारी प्रतिक्षा सूची  में हैं। इनमे अतुल पटाणे, अश्विनी भिडे और संजय खंडारे शामिल हैं।

 

Created On :   14 Feb 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story