- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दुष्कर्म के बाद किशोरी को खिला दी...
दुष्कर्म के बाद किशोरी को खिला दी गर्भपात की दवा - आरोपी युवक व संरक्षण पर पिता गिरफ़्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । पहले किशोरी का शारीरिक शोषण किया, जब गर्भ ठहर गया तो गर्भपात की दवा खिला दी। नाराज किशोरी पुलिस केे पास जा पहुंची। यह मामला शहडोल कोतवाली का है। कोतवाली प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि सीधी थानांर्गत ग्राम कुदरी निवासी नीरज अहिरवार 29 वर्ष शहडोल के पाण्डवनगर में किराए के मकान में पिता के साथ रहता है। गांव की ही 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। अगस्त 2019 से दोनों के बीच संबंध थे। किशोरी के पेट में दो महीने का गर्भ था। गर्भपात कराने के उद्देश्य से नीरज ने किशोरी को उसकी मर्जी के बगैर दवा खिला दी। हालत बिगडऩे पर किशोरी बुधवार को कोतवाली जा पहुंची। जिसने पूरी बात बताई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एसडीएम के सामने उसके बयान कराए गए। किशोरी ने बताया कि एक साल पहले भी दवा देकर गर्भपात कराया था। नीरज अहिरवार के पिता कपूरचंद पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने संरक्षण देकर जबरन दवा खिलवाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दुष्कर्म के आरोप में युवक को तथा संरक्षण देने पर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   15 Jan 2021 5:37 PM IST