- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- ACB की कार्रवाई- महिला पटवारी सहित...
ACB की कार्रवाई- महिला पटवारी सहित कोतवाल 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पुणे। जमीन के सात बारह रिकार्ड पर नाम दर्ज करने के लिए 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला पटवारी और कोतवाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुरूवार दोपहर पौड़ इलाके में की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक मनिषा सर्जेराव पवार, उम्र 37 साल और विठ्ठल गुलाब सुर्वे, उम्र 37 साल को गिरफ्तार किया गया। मनिषा मुलशी तहसील स्थित भूगांव की पटवारी हैं। जबकि सुर्वे बतौर कोतवाल कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता को जमीन के सात बारह रिकार्ड पर क्षेत्र और वारिस का नाम दर्ज करना था। इसे लेकर मुलशी के तहसीलदार ने आदेश भी दिया था, लेकिन काम करने के लिए मनिषा और सुर्वे ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपए देने की मांग की थी। उसके बाद शिकायतकर्ता ने दोनों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी।
प्राप्त शिकायत के अनुसार पुलिस ने गुरूवार दोपहर पौड़ इलाके में जाल बिछाया और मनिषा सहित सुर्वे को शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुलशी के तहसीलदार सचिन डोंगरे को 1 कराेड़ रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था।
Created On :   3 Jan 2019 6:13 PM IST